अमरोहा में 14 बूथों पर 59 फीसदी टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत गुरुवार को जिले में 59 फीसदी टीकाकरण किया गया। सुबह दस से शाम को छह बजे तक 14 बूथों पर 1508 के सापेक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 11 Feb 2021 11:21 PM
share Share

अमरोहा। निज संवाददाता

कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत गुरुवार को जिले में 59 फीसदी टीकाकरण किया गया। सुबह दस से शाम को छह बजे तक 14 बूथों पर 1508 के सापेक्ष 896 फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगे। अब 11 मार्च को अगली डोज दी जाएगी।

ऑब्जर्वर व नोडल अधिकारियों की देखरेख में गुरुवार सुबह दस बजे से जिले में 14 बूथों पर फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण शुरू हुआ। अफसरों की टीकाकरण बढ़ाने की कवायद के बावजूद सुबह के वक्त बूथों पर सन्नाट पसरा नजर आया। दोपहर 2:30 बजे तक 50 फीसदी टीकाकरण के साथ अफसरों ने राहत की सांस जरूर ली। लेकिन इसके बाद बूथों पर टीकाकरण की सुस्ती ने अफसरों की बेचैनी बढ़ा दी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र व सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश समेत आला अफसर बूथों का निरीक्षण कर टीकाकरण बढ़ाने की कवायद में दिनभर जुटे रहे। इसके बाद भी गुरुवार को जिले में उम्मीद से कम टीकारण हुआ। गुरुवार को नगर पालिका के 218, पुलिस-प्रशासन के 647 जबकि राजस्व विभाग के केवल 31 कर्मचारी-अफसरों ने वैक्सीन का टीका लगवाया। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि राजस्व व नगर पालिका के कर्मचारी कम संख्या में टीकाकरण कराने पहुंचे। यही वजह रही कि गुरुवार को उम्मीद से कम टीकाकरण हुआ। कर्मचारियों को वैक्सीन की अगली डोज 11 मार्च को दी जाएगी। महकमा टीकाकरण बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रहा है।

इंसेट :

236 में मात्र 36 कर्मचारियों का वेक्सिनेशन

मंडी धनौरा। मंडी धनौरा में गुरुवार को निर्धारित 236 में से मात्र 36 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सीएचसी पर नगर पालिका मंडी धनौरा, बछरायूं, खंड विकास व तहसील कार्यालय के सूचीबद्ध किए गए कुल 236 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना था। सुबह नौ बजे से दो बूथों पर टीकाकरण की शुरुआत हुई। शाम चार बजे तक कोई भी कर्मचारी टीकाकरण के लिए सीएचसी पर नहीं पहुंचा। रिपोर्ट सीएससी प्रभारी ने सीएमओ व डीएम को दी। शाम पांच बजे तक मात्र 36 कर्मियों का ही टीकाकरण किया गया। चिकित्साधीक्षक डा.अमोल कुमार ने बताया कि गुरुवार को नगर पालिका, बीडीओ कार्यालय व तहसील कार्यालय के कर्मचारियों का टीकाकरण होना था। सभी को सूचना दी गई थी। मगर इसके बाद शाम चार बजे तक यहां कोई नहीं पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें