विम्स एल-1 सेंटर से 23 कोरोना संक्रमितों की स्वस्थ होकर घर वापसी
Amroha News - वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय प्रबंधन के निर्देशन में विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से शनिवार को 23 कोरोना संक्रमितों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। सभी कोरोना विजेताओं को गुलदस्ते भेंटकर घरों की ओर रवाना...
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय प्रबंधन के निर्देशन में विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से शनिवार को 23 कोरोना संक्रमितों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। सभी कोरोना विजेताओं को गुलदस्ते भेंटकर घरों की ओर रवाना किया गया। विम्स में तैनात चिकित्सकों ने बेहतर उपचार व खानपान के चलते सभी के स्वास्थ में जल्द बेहतर सुधार आने की बात कही। डीएम उमेश मिश्र ने कोरोना से बचाव को लेकर दिए जा रहे विश्वविद्यालय प्रबंधन के योगदान की सराहना की। सीएमओ डा.मेघ सिंह ने बताया कि विम्स हास्पिटल से अब तक 60 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.सुधीर गिरी व प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने कोरोना रोगियों के निशुल्क उपचार के लिए अपनी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल, एवं नर्सिंग टीम के साथ देशहित में खड़ा रहने की बात कही। कुलपति प्रो.पीके भारती, उत्तरप्रदेश शासन के नोडल अधिकारी डा.अधोपंत, चिकित्सा अधीक्षक विम्स डा.सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा, डा.अलका सिंह, डा.अतुल अग्रवाल, नर्सिंग हेड पॉलिन, आनन्द नागर ,अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लगातार मुहिम में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।