अमरोहा के 20 हजार किसानों को देना होगा जमीन का ब्योरा
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित जिले के 20 हजार किसानों को अपनी जमीन और जाति का विवरण कृषि विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा डाटा पोर्टल पर फीड किया जाएगा। इसके बाद ही पात्र...
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित जिले के 20 हजार किसानों को अपनी जमीन और जाति का विवरण कृषि विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा डाटा पोर्टल पर फीड किया जाएगा। इसके बाद ही पात्र किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा।
सम्मान निधि के लिए जिले के 20 हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने भारत सरकार की साइट पीएम किसान पोर्टल पर सीधे जनसेवा केंद्र व मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था। इस दौरान पंजीकरण के दौरान जमीन और जाति का विवरण पोर्टल पर फीड नहीं कराया गया। इसके चलते उनकी सम्मान निधि की राशि उनके खातों में नहीं आ सकी है। ऐसे सभी किसानों का अब जमीन और जाति का विवरण कृषि विभाग के पोर्टल पर फीड कराया जाएगा। अफसरों ने बताया कि डाटा धनराशि अवमुक्त करने के लिए भारत सरकार को भेजा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान किसानों को विभाग के चक्कर न काटने पड़े, इस संबंध में उप निदेशक कृषि ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने इस ओर त्वरित गति से काम करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।