Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहा182 positive including police tehsil and health workers three dead including LIC agent

पुलिस तहसील व स्वास्थ्य कर्मियों समेत 182 पॉजिटिव, एलआईसी एजेंट सहित तीन की मौत

-एक ही मोहल्ले के 15 समेत अमरोहा में सबसे ज्यादा 82 पॉजिटिव मिलेइसके अलावा कुल 1362 ट्रूनेट व एंटीजन जांचों की रिपोर्ट में अमरोहा शहर के एक निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 18 April 2021 03:20 AM
share Share

अमरोहा। निज संवाददाता

पुलिस, तहसील व स्वास्थ्य कर्मी समेत शनिवार को जिले में 142 पॉजिटिव केस सामने आए। अमरोहा नगर में एक ही मोहल्ले के 15 समेत 82 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एलआईसी एजेंट सहित तीन लोगों की टीएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शनिवार को नोएडा लैब से स्वास्थ्य विभाग को प्रतीक्षारत 678 सैम्पलों की रिपोर्ट मिली। इसमें तीन पुलिस व दो तहसील कर्मियों के अलावा चार स्वास्थ्य कर्मियों सहित 37 लोग पॉजिटिव मिले। इसके अलावा कुल 1362 ट्रूनेट व एंटीजन जांचों की रिपोर्ट में अमरोहा शहर के एक निजी अस्पताल की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों समेत तीन कर्मचारी व लैब टेक्नीशियन सहित रिकार्ड 105 लोग पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केसों का आंकड़ा बढ़कर 5311 पर पहुंच गया है। चालू माह में अब तक 753 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अफसरों ने 950 नए सैम्पल जांच के लिए लैब को भेज दिए। शनिवार को सबसे ज्यादा अमरोहा शहर में 82 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें दंपत्ति व बेटा-बेटी सहित एक ही मोहल्ले के 15 लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा हसनपुर में 28, जोया में14, गजरौला में 6 और धनौरा में 12 पॉजिटिव केस सामने आए। स्वास्थ्य अफसरों ने संक्रमितों को टीएमयू अस्पताल व आइसोलेशन में भर्ती कराया। दूसरी ओर, अमरोहा शहर निवासी 53 वर्षी एलआईसी एजेंट की टीएमयू अस्पताल में शनिवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर के ही एक मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक ने भी शनिवार सुबह टीएमयू अस्पताल में दम तोड़ दिया। हसनपुर निवासी 50 वर्षीय नगर के ही एक इंटर कालेज में तैनात शिक्षक की भी कोरोना संक्रमण से टीएमयू अस्पताल में मौत हो गई। प्रशासन व स्वास्थ्य अफसरों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करा दिया। सीएमओ डॉ सौभाग्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए बचाव के लिए जरुरी एहतियात बरतनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें