Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha News11th Husaini Day Celebrated with Literary and Cultural Program at Khattri Dharmshala

हुसैनी दिवस पर शायरों ने कलाम सुनाकर श्रोताओं से बटोरी वाहवाही

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सामाजिक व अदबी संस्था दुर्वेश फाउंडेशन के संयोजन में शहर के मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित खत्री धर्मशाला में 11वें हुसैनी दिवस पर कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनी दिवस पर शायरों ने कलाम सुनाकर श्रोताओं से बटोरी वाहवाही

सामाजिक व अदबी संस्था दुर्वेश फाउंडेशन के संयोजन में शहर के मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित खत्री धर्मशाला में 11वें हुसैनी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सतेंद्र धारीवाल ने मां सरस्वती की वंदना व इरफान बाकरी द्वारा तिलावते कलामे पाक से की गई। मशहूर शायर हसन मुजतबा, वाहिद अमरोहवी, मुताहिर हुसैन, नौशा अमरोहवी, इकबाल हैदर, मशहूर पत्रकार सिराज मेंहदी नकवी, मोहसिन नकवी, हैदर कितरपुरी, सैय्यद कमर मुजतबा, समर अमरोहवी व सतेंद्र धारीवाल मंचासीन रहे। वक्ताओं ने हजरत इमाम हुसैन के जीवन और शहादत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक पंडित भुवन अमरोहवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक याद की जाएगी। वो कर्बला में 72 साथियों के साथ शहीद हो कर अमर हो गए। मानव इतिहास में एक मिसाल कायम कर दी। इस दौरान डा.शमशुल हसन फैजाबादी, हैदर किरतपुरी, सत्येंद्र धारीवाल, हसन मुजतबा, वाहिद अमरोहवी, नौशा अमरोहवी, शहंशाह बिजनौरी, हुमायूं हैदर, हैदर अमरोहवी, फुरकान अमरोहवी आदि ने एक से बढ़कर एक कलाम सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। आयोजन की अध्यक्षता डा.शमशुल हसन फैजाबादी ने की जबकि संचालन दिल्ली से आए मूसी रजा अमरोहवी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें