प्रभु संदेश भवन की 11वीं वर्षगांठ पर हुआ आयोजन
Amroha News - अमरोहा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयोजन में शहर के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन की 11वीं वर्षगांठ उत्साह संग मनाई गई।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयोजन में शहर के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन की 11वीं वर्षगांठ उत्साह संग मनाई गई। सोमवार को केंद्र को भव्य तरीके से सजाया गया। सुबह सामूहिक योग के बाद मंडी धनौरा से पहुंचीं संस्था की जिला प्रभारी बीके मनीषा ने मुरली क्लास कराई। बीके योगिता व बीके अर्चना ने सेंटर के प्राचीन इतिहास से लेकर वर्तमान तक की विस्तृत जानकारी दी। सभी को अपने व्यवहारिक जीवन में नवीनता लाने व ईश्वरीय ज्ञान की धारणा करके अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। बीके विनीता ने उपस्थित भाई बहनों को परमात्मा के साथ नाता जोड़ने एवं योग संबंधी अभ्यास कराया। प्रतिभागी वैष्णवी की सुंदर नृत्य प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस दौरान सतीश, सीमा, भारती, मंजू, किरण, सीमा, विमला, रूमा, सरोज, उमेश, करन सिंह, रिशू, हरिराम, पुरूषोत्तम, उमेश, सतीश, बलवंत, दिनेश, राकेश, मनोज, लवली, भरत, सुखपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।