Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाlove girl changed her religion married her lover made video viral and asked for police protection in amroha

मोहब्बत में युवती ने बदल लिया धर्म, प्रेमी से कर ली शादी, वीडियो वायरल कर मांगा पुलिस प्रोटेक्शन

अपने सच्चे प्यार की खातिर एक युवती ने धर्म बदल लिया। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। युवती और उसके प्रेमी ने शादी करने के बाद एक वीडियो बनाया और पुलिस से सुरक्षा मांगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 18 Aug 2024 04:19 PM
share Share

यूपी के अमरोहा में धर्म बदलकर मुस्कान नाम की युवती ने गैर संप्रदाय के प्रेमी दीपू को अपना जीवन साथी चुन लिया। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले प्रेमी जोड़े ने बाकायदा आर्य समाज मंदिर में सात फेरे ले लिए। बाद में परिजनों संग जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दोनों ने पुलिस से प्रोटेक्शन और सेफ्टी की गुहार लगाई।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। जोया निवासी 22 वर्षीय दीपू कुमार का क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की हमउम्र युवती मुस्कान के साथ बीते दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व प्रेमी युगल अचानक कस्बे से फरार हो गया था। ढूंढने में नाकाम मुस्कान के परिजनों ने इस बाबत डिडौली कोतवाली में अपनी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस अभी मुस्कान की तलाश में जुटी थी कि रविवार को उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सुर्ख जोड़े में सजी मुस्कान अपने प्रेमी दीपू के साथ दिख रही है।

 42 सेकेंड के इस वीडियो में पहले दीपू अपना पूरा परिचय देते हुए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज के अलावा आर्य समाज मंदिर में शादी करने की जानकारी साझा करता है। इसके बाद मुस्कान कहती है कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं अब इनके साथ ही रहना चाहती हूं। फिर दीपू कहता है कि इसके घर वाले कोई रिएक्शन न लें, इसके लिए हमें पुलिस प्रोटेक्शन और सेफ्टी की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। प्रेमी युगल बालिग है और दोनों ने अगर अपनी मर्जी से शादी की है तो पूरी सुरक्षा मुहैय्या कराई जाएगी। फिलहाल, दोनों को कोर्ट मैरिज व शादी से संबंधित दस्तावेज लेकर कोतवाली बुलाया गया है। उम्र की तस्दीक संग युवती के बयान के आधार पर मामले का निस्तारण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख