डीजीपी की नसीहत के बीच इटावा में दिनदहाड़े दो लाख से ज्यादा की लूट, दारोगा सस्पेंड
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार एक तरफ मातहतों को त्योहारे पर खास सतर्कता की नसीहत दिए तो दूसरी ओर इटावा में फ्लिपकार्ट एजेंसी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख 29 हजार रुपये लूट लिए गए।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार एक तरफ मातहतों को त्योहारे पर खास सतर्कता की नसीहत दिए तो दूसरी ओर इटावा में फ्लिपकार्ट एजेंसी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख 29 हजार रुपये लूट लिए गए। कर्मचारी रुपये एजेंसी से लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया। एसएसपी ने लूट मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। घटना के पर्दाफाश के लिये क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को लगाया गया है।
अड्डा अजुददी का रहने वाला फ्लिप कार्ट एजेंसी विजय नगर में काम करता है। सोमवार की दोपहर में 12 बजे उसने एजेंसी से दो लाख 29 हजार रुपये लेकर स्टेट बैंक की शाखा शास्त्री चौराहे में जमा करने जा रहा था। रुपयों से भरा बैग उसने अपनी बाइक की टंकी पर रखकर वह बैंक के लिये जा रहा था। वह गुरुतेग बहादुर ओवरब्रिज पर पहुंचा था कि तभी पीछे से पल्सर पर सवार होकर आये दो बदमाशों में से एक ने ओवरटेक करके बैग पर झपट्टा मारकर लूट लिया। इससे फ्लिपकार्ट कर्मचारी बाइक से गिरते गिरते भी बचा। कर्मचारी ने सहायता के लिए चीख पुकार की। उसकी आवाज सुनकर लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
जानकारी पर फ्रेंड्स कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की। कुछ देर बाद पीड़ित को थाने में लाकर एसएसपी संजय वर्मा ने भी पूछताछ की। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मंडी चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी को सस्पेंड कर दिया। त्योहार की तैयारियों के बीच हुई दिनदहाड़े घटना से शहर में हड़कंप मच गया।
एसएसपी संजय वर्मा के अनुसार एक युवक पैसे जमा करने बैंक जा रहा था। तब उसके रुपये बाइक सवार बदमाश ने छीन लिये। लापरवाही मानते हुये चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। क्राइम ब्रांच व दो अन्य पुलिस की टीम को बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये लगाया गया है। जल्द ही घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
डीजीपी का क्या निर्देश
यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार कुमार ने सोशल मीडिया के सभी मंचों की सघन निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार के भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करते हुये दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार प्रशांत कुमार ने त्योहारों के संबंध में सभी क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बैठक की और चाक चौबंद सुरक्षा के निर्देश दिये।
महत्वपूर्ण स्थलों पर नाकेबंदी की व्यवस्था 24 घंटे रखी जाए तथा जिले के प्रमुख मार्गों पर सुगम यातायात के लिए पार्किंग आदि चिह्नित करते हुए समुचित प्रबंध किया जाए। कुमार ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कुमार ने बताया कि सभी जिलों के समस्त धार्मिक स्थलों के आसपास सुबह सघन जांच की जाये।
कुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हों और महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाए। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैयादूज आदि के संदर्भ में सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए डीजीपी ने कहा कि इन त्योहारों पर सर्राफा बाजारों तथा अन्य बाजारों में काफी भीड़-भाड़ होती है, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं तथा पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।