आईटीआई के फस्ट ईयर छात्रों को बिना परीक्षा के किया गया प्रमोट
आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम वर्ष के सभी परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है। जल्द ही इन्हें द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलेगा और कक्षाएं संचालित...
आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रथम वर्ष के सभी परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है। जल्द ही इन्हें द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलेगा और कक्षाएं संचालित होंगी।
महानिदेशक के पत्र के बाद इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। अमेठी जिले के राजकीय व 13 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष में विभिन्न ट्रेडों में 1000 से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। सत्र 2020-21 में कोरोना के चलते ना तो कक्षाएं चल सकी और ना ही इनकी परीक्षा ही हो सकी है। तय समय पर परीक्षा ना होने के बाद गत 5 फरवरी को महानिदेशक प्रशिक्षण ने एक पत्र जारी कर प्रथम वर्ष के सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमोट करने का आदेश जारी किया है।
आईटीआई गौरीगंज के समन्वयक अजय सिंह ने बताया कि महानिदेशक के पत्र के क्रम में प्रथम वर्ष के सभी परिक्षार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है। 20 तारीख तक द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। इसके बाद प्रथम वर्ष के प्रमोट प्रशिक्षार्थियों की कक्षाएं संचालित होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।