अमेठी:मोरंग व्यवसायी से मांगी बीस लाख की रंगदारी
Amethi News - मोरंग व्यवसायी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा...
मोरंग व्यवसायी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है।
जायस कोतवाली क्षेत्र के चौधराना मोहल्ला निवासी मकबूल अहमद की कस्बे के जायस-जगदीशपुर मार्ग पर गिट्टी, मोरंग की दुकान है। मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से चार बार काल आई। जिसमें काल करने वाले ने बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। चौबीस घंटे में पैसा न देने पर व्यवसायी को जान से मरवा देने की धमकी दी। इससे व्यवसयी और उसका परिवार दहशत में आ गया। परेशान व्यवसायी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद देर रात अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने व्यवसायी की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल उसके साथ तैनात कर दिया।
एएसपी अमेठी दयाराम सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्जकर व्यवसायी को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है। जिन नंबरों से व्यवसायी को काल की गई थी। उनकी डिटेल निकलवाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जायस के साथ ही सर्विलांश टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।