Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमेठीAmethi: Short circuit fire 4 houses burnt to ashes

अमेठी : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर जलकर राख

अमेठी जिले में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे कोतवाली मुसाफिरखाना क्षेत्र के हाजी गंज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Thu, 20 Feb 2020 01:36 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी जिले में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे कोतवाली मुसाफिरखाना क्षेत्र के हाजी गंज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 

कोतवाली क्षेत्र के हाजी गंज मजरे मोहिउद्दीनपुर में गुरुवार की सुबह मंसूर अली के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक लगी इस आग को जब तक ग्रामीण बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने पीर अली, माशूक अली और शमशेर के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड चारों घर और उसमें रखी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सबसे अधिक नुकसान मासूम अली के घर में होना बताया जाता है। जिनके घर में रखी बाइक, जेवरात और नकदी भी घरेलू सामानों के साथ जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू करते हुए उसे फैलने से रोका। राजस्व विभाग की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें