अमेठी : रोडवेज की बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा

श्रमिकों को लेकर लखनऊ से सुलतानपुर जा रही रोडवेज की बस ने मुंशीगंज कस्बे में स्थानीय चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Sat, 9 May 2020 05:06 PM
share Share
Follow Us on

श्रमिकों को लेकर लखनऊ से सुलतानपुर जा रही रोडवेज की बस ने मुंशीगंज कस्बे में स्थानीय चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने शिवगंज के पास रोडवेज बस को भी पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी दयाराम सरोज ने सीओ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।

शनिवार को मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के मंड़ेरिका निवासी कालिका (28) और बरियार का पुरवा कोरारी हीरशाह निवासी रंजीत कुमार (32) बाइक से कहीं जा रहे थे। कस्बे के स्थानीय चौराहे पर पहुंचते ही बाइक सामने से आ रही आजाद नगर डिपो की बस की चपेट में आ गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। चौक पर तैनात पुलिस फोर्स ने बस का पीछा करते हुए शिवगंज के पास पकड़ लिया। थोड़ी देर में चौराहे पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। चौराहे पर आजाद नगर डिपो की बस ने रौंद दिया। बस पुलिस के कब्जे में है। बस लखनऊ से प्रवासी श्रमिकों को लेकर सुलतानपुर जा रही थी। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घटना स्थल का एएसपी ने किया निरीक्षण
कस्बे में हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने सीओ अर्पित कपूर के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने परिजनों को समझा-बुझाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।

गांवों में मचा कोहराम
मंड़ेरिका और बरियार का पुरवा गांवों में युवक रंजीत कुमार और कालिका की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। रंजीत कुमार और कालिका की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई। दोनों गांवों में शोक का माहौल है। मृतकों के
घर आने वाले लोगों की आंखें नम रहीं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें