अमेठी : दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख 

अमेठी में जगदीशपुर थाना  क्षेत्र के रानीगंज बाज़ार में स्थित गोल्डन गददा हाउस नामक दुकान में बीती रात आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान मालिक को दी गई। आनन फानन में...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीMon, 28 Sep 2020 04:57 PM
share Share

अमेठी में जगदीशपुर थाना  क्षेत्र के रानीगंज बाज़ार में स्थित गोल्डन गददा हाउस नामक दुकान में बीती रात आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान मालिक को दी गई। आनन फानन में पहुंच कर देखा तो आग ने दुकान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले रखा था।

वहीं दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस एवं अग्नि शमन विभाग को दी।मौके पर पहुंची दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।वहीं दुकान मालिक मोहम्मद रिहान  ने  बताया   कि बिक्री के रखे हुए लगभग दस  हजार रुपय नगदी,  गद्दे, रुई  चारपाई , कुर्सी ,मेज  आदि लाखों का सामान  जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगो व फायर बिग्रेड  के  कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

 जगदीशपुर थाना  क्षेत्र के रानीगंज बाज़ार में स्थित गोल्डन गददा हाउस नामक दुकान में बीती  रात आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान मालिक को दी गई। आनन फानन में पहुंच कर देखा तो आग ने दुकान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले रखा था। वहीं दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस एवं अग्नि शमन विभाग को दी ।

मौके पर पहुंची दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।वहीं दुकान मालिक मोहम्मद रिहान  ने  बताया   कि बिक्री के रखे हुए लगभग दस  हजार रूपये नगदी,  गद्दे, रुई  चारपाई , कुर्सी ,मेज  आदि लाखो का सामान  जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगो व फायर बिग्रेड  के  कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें