Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़amethi teachers family murder accused had posted status, five murders will take place today

अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने लगाया था स्टेटस, आज पांच हत्याएं होंगी, मृतक महिला से थी जान-पहचान

यूपी के अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने स्टेटस लगाया था। आज पांच हत्याएं होंगी। आरोपी की मृतक महिला से जान-पहचान थी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:05 PM
share Share

अमेठी में दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला है कि आरोपी चंदन वर्मा की मृतक महिला से जान-पहचान थी और दोनों के बीच वीडियो कॉल की पुष्टि हुई है। घटना के दिन चंदन वर्मा, मंदिर में दर्शन के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। मामले की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने घटना से पहले अपने फोन के स्टेटस पर संदेश डाला था जिसमें लिखा था कि "आज पांच हत्याएं होंगी"। इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी चंदन वर्मा पर शक की सूई घूम गई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने चंदन वर्मा के व्हाट्सएप स्टेटस को भी देखा है। स्टेटस में उसने लिखा है कि '5 लोग मरने वाले हैं मैं तुम्हें दिखाऊंगा।' इस स्टेटस को देख कर चंदन वर्मा के वारदात में शामिल होने की बात और पुख्ता हो गई है। सूत्रों का कहना है कि चंदन वर्मा अमेठी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

शिक्षक हत्याकांड की घटना का खुलासा किए जाने के लिए गुरुवार की रात पुलिस की टीम शहर के मटिहा गांव से लेकर शहर के कई मोहल्लों में रात भर पुलिस दबिश देती रही। इसमें चंदन वर्मा के करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना का खुलासा पुलिस देर शाम तक कर देगी।

अमेठी जिले की शिवरतनगंज थाना पुलिस को घटनास्थल से पुलिस कारतूस के जो खोखे मिले हैं, उससे भी चंदन वर्मा की तरफ मामला घूम रहा है। सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले कारतूस के खोखे लाइसेंसी पिस्टल के हैं हालांकि अभी पुलिस इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें