Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़American fashion designer fell love with boy from Kushinagar love lasted for four years now they are husband and wife

UP के लड़के को दिल दे बैठी अमेरिकन फैशन डिजाइनर, 4 साल तक चली मोहब्बत, अब बने पति-पत्नी

  • कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो वह एक न एक दिन मिल ही जाता है। यूपी के कुशीनगर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के एक लड़के को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते अमेरिका की फैशन डिजाइनर से दोस्ती हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 3 Feb 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
UP के लड़के को दिल दे बैठी अमेरिकन फैशन डिजाइनर, 4 साल तक चली मोहब्बत, अब बने पति-पत्नी

कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो वह एक न एक दिन मिल ही जाता है। प्यार न तो सरहदें देखता है और न ही अमीरी-गरीबी। जब मोहब्बत की बात आती है तो बड़ी से बड़ी लड़ाई भी आसानी से जीत ली जाती है। फिर वह चाहें परिवार या समाज को लेकर हो या फिर दूसरे देश से अपने प्यार को लाने की। यूपी के कुशीनगर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के एक लड़के को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते अमेरिका की फैशन डिजाइनर से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे ये दोस्ती दोनों के बीच कब मोहब्बत में बदल गई, इसके बारे में पता ही नहीं चला। अमेरिका की युवती यूपी के युवक से बातचीत करने लगी। दोनों के बीच करीब चार साल तक मोहब्बत चली। चार साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। अमेरिकी लड़की अपने माता-पिता के साथ कुशीनगर पहुंची और सात फेरों के बंधन में बंध गई। दोनों की शादी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला सुकरौली के पिडराघूरदास गांव का है। यहां के रहने वाला किशन फ्री फायर गेम खेलता था। गेम खेलते खेलते उसकी अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई से दोस्ती हो गई। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लेकर व्हाट्सअप पर चैटिंग शुरू कर दी। इसके बाद फोन कॉल और वीडियो कॉलिंग भी शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों की जब बातचीत शुरू हुई तो उस समय कोरोना काल चल रहा था, इस कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:पति को सुलाकर पड़ोसी के पास गई महिला, शारीरिक संबंध बनाते-बनाते घोंट दिया गला

कोरोना काल खत्म होने के बाद 2021 में अमेरिकन लड़की दिल्ली पहुंची और किशन से मुलाकात की। थूई ने उस दौरान किशन से अपने माता-पिता को भी मिलवाया। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए चार साल तक इस रिश्ते को ऐसे ही बरकरार रखा। 2023 में दिवाली पर युवती अपने दोस्त के साथ किशन के गांव पहुंची और यहां रुककर उसके गांव के रीति-रिवाजों को समझा, लेकिन वीजा न मिलने के कारण ज्यादा दिनों तक वह यहां नही रुक पाई।

दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद हुई शादी

लड़की और लड़के दोनों के परिवारों की रजामंदी हुई तो किशन और थूई की शादी का फैसला लिया गया। लड़के के पिता, माता और रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों के कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए दोनों की शादी संपन्न कराया। विदेशी लड़की के साथ गांव के लड़के की हुई शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। फिलहाल इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

दोनों मिलने का फैसला किया, लेकिन उस समय कोरोना काल होने के चलते दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। 2021 में जैसे ही कोरोना काल खत्म हुई तो अमेरिकी लड़की दिल्ली पहुंची। युवक भी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए दिल्ली गया, जहां लड़की ने अपने माता-पिता से युवक की मुलाकात करवाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें