Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ambulance parked outside the trauma center turned out to be that of a gangster the police seized it

ट्रॉमा सेंटर के बाहर खड़ी एंबुलेंस गैंगस्‍टर की निकली, पुलिस ने कर दिया सीज

  • ट्रॉमा सेंटर के बाहर एक टवेरा एंबुलेंस संदिग्ध हालात में खड़ी मिली। पुलिस को देखते ही ड्राइवर, गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पता चला कि मिर्जापुर के चुनार स्थित कल्पना मल्टी हॉस्पिटल के नाम से उसका संचालन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को सीज कर दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 07:56 AM
share Share

Police Seized the Gangster's Ambulance: बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में शनिवार की शाम अवैध रूप से ट्रॉमा सेंटर के बाहर खड़ी एक निजी एंबुलेंस गैंगस्‍टर की निकली। पुलिस ने इसे सीज कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मेडिकल चौकी पुलिस पर हमला करने वाला गोलू गैंगस्टर एंबुलेंस का संचालन करा रहा था। उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

शनिवार की शाम पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान ट्रॉमा सेंटर के बाहर एक टवेरा एंबुलेंस संदिग्ध हालात में खड़ी मिली। पुलिस को देखते ही ड्राइवर, गाड़ी छोड़कर भाग निकला। जांच में पता चला कि मिर्जापुर के चुनार स्थित कल्पना मल्टी हॉस्पिटल के नाम से उसका संचालन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि 9 जुलाई 2023 को मेडिकल चौकी पुलिस के ऊपर हमला करने वालों में शामिल आशिफ उर्फ गोलू पुत्र लाल मोहम्मद निवासी फत्तेपुर थाना चिलुआताल उसका संचालन करा रहा है।

आरोपी गोलू के खिलाफ 20 दिसंबर 2023 को गुलरिहा पुलिस ने जब गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। तब उसका पिता लाल मोहम्मद समर्थकों को लेकर चौकी के सामने रोड पर लेट गया था। उसने गोरखपुर महराजगंज फोरलेन जाम करके लोगों को परेशान किया। पुलिस के अनुसार एंबुलेंस को आशिफ पुत्र लाल मोहम्मद के नाम से सीज किया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें