Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ambedkar statue was installed overnight Shahjahanpur women clashed with police who went to remove it

शाहजहांपुर में रातों रात लगाई आंबेडकर की प्रतिमा, हटाने गई पुलिस से भिड़ गईं महिलाएं

  • शाहजहांपुर जिले हसौआ गांव में कुछ लोगों ने मंगलवार रात डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा देखकर विरोध किया और इसकी शिकायत की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, निगोही (शाहजहांपुर)Thu, 19 Sep 2024 11:28 AM
share Share

शाहजहांपुर जिले हसौआ गांव में कुछ लोगों ने मंगलवार रात डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा देखकर विरोध किया और इसकी शिकायत की। गुरुवार दोपहर को नायब तहसीलदार और पुलिस गांव पहुंची। प्रतिमा उखाड़ने आई टीम की सूचना पर महिलाएं भिड़ गईं। पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद प्रशासनिक टीम वापस लौट आई।

बता दें कि मामला मंगलवार रात का है। निगोही के हसौआ गांव में कुछ लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। बुधवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा लगी देख विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इसके बाद लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया गया, लेकिन कोई नहीं माना। फिर नायब तहसीलदार ने सफाई कर्मियों को बुलाकर प्रतिमा हटाने का निर्देश दिया तो महिलाएं टीम से भिड़ गईं। 

महिलाओं को उग्र देख प्रशासनिक टीम पुलिस के साथ थाने लौट गई। इस मामले में हसौआ गांव के राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, रामऋषि, पप्पू, सर्वेश कुमार, राकेश, सियाराम आदि लोगों ने थानाध्यक्ष को तहरीर दी। ग्राम सभा की जमीन पर मूर्ति लगाने बालों पर कार्रवाई करने की मांग की। नायब तहसीलदार जगतमोहन जोशी ने कहा कि बिना अनुमति लगाई गई प्रतिमा को हटाया जाएगा, जो भी विरोध करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें