जीरो पावर्टी योजना के तहत 20 हजार गरीब परिवारों का हुआ सर्वे
Ambedkar-nagar News - जीरो पॉवर्टी 63324 लोगों को मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गरीबों

जीरो पॉवर्टी 63324 लोगों को मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गरीबों के उत्थान के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से जीरो पॉवर्टी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सर्वे अभियान चल रहा है। जिले के नौ विकास खंडों के 899 ग्राम पंचायतों के 20847 परिवारों का सर्वे किया गया है। जिनको विभिन्न योजनाओं के तहत चिह्नित किया जा चुका है। आने वाले दिनों में इन गरीब व वंचित परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार ने निर्धन परिवारों को भोजन, वस्त्र, शिक्षा, चिकित्सा और आवास आदि सुविधा देने के लिए जीरो पॉवर्टी योजना की शुरूआत की है।
डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्धन परिवारों को भोजन, वस्त्र, शिक्षा, चिकित्सा और आवास आदि सुविधा देने के लिए जीरो पॉवर्टी योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत प्रत्येक गांव के निर्धन परिवारों का चयन कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाना है। ब्लाक स्तर से गरीब परिवारों को चिह्नित करने के बाद दूसरी टीम से उनका सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के पश्चात डाटा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा हो रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक सभी नौ ब्लाकों में 20 हजार परिवारों को चिह्नित किया जा चुका है। यह ऐसे परिवार हैं जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। इन परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10 से 20 गरीब परिवारों को लाभ दिलाए जाने की तैयारी की जा रही है। परिवारों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह सखी, बीसी सीखी आदि को दी गई है। जबकि सत्यापन कार्य में सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को लगाया गया है।
ब्लॉकवार सर्वे की स्थिति
जिले के सभी नौ ब्लॉकों में जीरो पावर्टी का कार्य चल रहा है। जिसमें अकबरपुर ब्लॉक में 3241, बसखारी ब्लॉक में 1620, कटहरी ब्लॉक में 2269, भियांव ब्लॉक में 1909, रामनगर ब्लॉक में 2410, टांडा ब्लाक में 2692, जहांगीरगंज ब्लाक में 1899, जलालपुर ब्लाक में 2635 और भीटी विकासखंड में 2070 परिवारों का सर्वे किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।