देश धर्म की मर्यादा की रक्षा का कर्तव्य पूरा करें युवा: ओमप्रकाश
अम्बेडकरनगर के उतरेथू स्थित शिव हनुमान मंदिर में संतों और हिंदू युवाओं का समागम हुआ। युवाओं को भगवा धारण कराया गया और 11 संतों ने पूर्णकालिक समय देने का संकल्प लिया। नेताओं ने राष्ट्रवादी पार्टी को...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उतरेथू के शिव हनुमान मंदिर में पूर्णकालिक संतों और हिंदू युवाओं का समागम हुआ, जिसमें युवाओं को भगवा धारण कराया गया। वहीं 11 संतों ने पूर्णकालिक समय देने का संकल्प लिया। विधानसभा कटेहरी के संत टोली के समन्वयक ओमप्रकाश ने कहा कि यदि अपने गांव क्षेत्र को अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं बनना देखना है, तो राष्ट्रवादी पार्टी को वोट दें। कहा कि कुछ अपने भाजपा को हराने में लगे हुए हैं। उनसे सावधान रहें, किसी के द्वारा बहकावे में न आए। संयोजक आशीष सिंह ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर राष्ट्रवाद के लिए मतदान करें। प्रमुख रूप से जिला धर्म जागरण प्रमुख विजय शंकर, लालजी चौरसिया, गोपाल मिश्र, सर्वेश सिंह, उमेश उपाध्याय, सीताराम मौर्य, माधव मौर्य, रामरूप मौर्य, रामरूप वर्मा, राजेंद्र मौर्य, अवधेश मौर्य, अंकित मौर्य, रमापति कनौजिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।