लखनऊ:घर का हर सदस्य रखे बुजुर्गों का खयाल
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में विश्व वृद्धजन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बुजुर्गों के योगदान की सराहना की और उनकी देखभाल पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। अस्पताल में...
लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में विश्व वृद्धजन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और गोष्ठी हुई। अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने कहा कि हमारे समाज में बुजुर्गों का योगदान अतुलनीय है। उनके स्वास्थ्य देखभाल पर घर के हर सदस्य को विशेष ध्यान देना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। निदेशक ने अस्पताल में वृद्ध मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। निदेशक के साथ सीएमएस डॉ. एनबी सिंह और एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने वार्ड में जाकर बुजुर्ग मरीजों को सेब, केला व दूसरे फल वितरित किए। अस्पताल के स्टाफ ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।