युवा उद्यमी विकास अभियान के जरिए करें स्वरोजगार स्थापित
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़ौदा आर सेटी में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 21 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार के लिए चार साल तक ब्याज मुक्त...

कार्यशाला अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा से संचालित बड़ौदा आर सेटी में कार्यशाला का आयोजन हुआ। सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अजय कुमार शर्मा, बीओबी के उप क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर, संस्थान निदेशक राजेश कुमार ने कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में बताया। कार्यशाला में संस्थान में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के 35 महिला प्रशिक्षुओं की सहभागिता रही।
कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि प्रदेश के सीएम की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उत्पादन और सेवा संबंधी उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार से जोड़ने की इस योजना में युवाओं को पांच लाख रुपए तक की परियोजना के लिए चार वर्षों तक ब्याज मुक्त और कोलेटरल गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के परीक्षण के बाद ऑनलाइन हो बैंक को भेजा जाता है। क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश कुमार ने बताया कि इस परियोजना के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा आठ उत्तीर्ण है। इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता दी जाती है। बैंक के स्तर पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत करने की व्यवस्था है। बताया कि परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की व्यवस्था है।प्रशिक्षण के पश्चात अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान बहुत ही कारगर साबित होगा। आर सेटी के प्रमाणपत्र के साथ योजना का लाभ लिया जा सकता है, जिसके लिए एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।