मतदाताओं ने इस बार ज्यादातर नए चेहरों पर भरोसा जताया
Ambedkar-nagar News - इंदईपुर। विकास खंड बसखारी में मतदाताओं ने सबसे ज्यादा नए चेहरों पर भरोसा...
इंदईपुर। विकास खंड बसखारी में मतदाताओं ने सबसे ज्यादा नए चेहरों पर भरोसा जताया है। खासकर युवाओं एवं महिलाओं के चेहरों को ज्यादा तरजीह दी है। मतगणना केंद्र से मतगणना का परिणाम निकलते ही ग्राम पंचायतों में मठाधीशी करने वाले वोट के ठेकेदारों के चेहरों की हवाइयां उड़ने लगी। दो चार ग्राम पंचायत को छोड़ दिया जाय तो निवर्तमान प्रधान भी चारों खाने चित हो गये। चौकाने वाले परिणाम आने से अधिकतर लोगों के चेहरे से चमक गायब हो गयी थी।
देश के विकास में युवाओं को ही भविष्य का निर्माता माना जाता है। आधुनिकता के दौर में युवा ही नयी सोच व नयी तकनीक के साथ ताल मेल बिठाकर विकास की गंगा बहाने के लिए प्रधान पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए जनता जनार्दन को सौंप दिया था। जनता जनार्दन ने भी युवाओं व महिलाओं का चयन कर अपना भरोसा जताया है। विकास खंड बसखारी के मतदाताओं ने लगभग आधी ग्राम पंचायतों में नये चेहरे का चयन कर धुरंधरों के होश उड़ा दिये। काउंटिंग के दौरान मत पेटी खुलते ही उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ने लगतीं। कमरों में सभी उम्मीदवार अपने अपने पदों की जीत का कयास लगाते रहे तो बाहर उनके समर्थकों में परिणाम को लेकर बैचैनी बढ़ी रहती थी, लेकिन काउंटिंग के बाद परिणाम पूरी तरह से उलट जाता तो धुरंधर मुंह लटकाए बाहरी गेट की तरफ चहल कदमी करने लगते, जिससे उनके समर्थकों में भी मायूसी छा जाती। इस तरह से मतदाताओं ने नए चेहरों को काफी तरजीह देकर उनके सिर सेहरा बांधकर अपने भविष्य के विकास की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। मतगणना का दौर देर रात तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है। मोहम्मदपुर साबुकपुर से बीडीसी सदस्य पुनीत सिंह निर्वाचित हुए हैं। उनकी चाची पूर्णिमा सिंह भी जल्लापुर साबुकपुर से बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।