चुनाव में ये है फोटो पहचान पत्र का विकल्प
मतदाताओं को पहचान के लिए कई विकल्प दिए गए हैं, जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों की पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, और अन्य सरकारी पहचान पत्र। ये सभी दस्तावेज चुनाव में पहचान के लिए...
मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र के विकल्प दिए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों एवं डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और एनपीआर के तहत आरजीआई से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड शामिल हैं। इनके अलावा फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड को भी पहचान पत्र के विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।