Violence in Duluhoopur Four Arrested for Breaking and Entering and Assaulting Student तोड़फोड़ व धमकी में पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsViolence in Duluhoopur Four Arrested for Breaking and Entering and Assaulting Student

तोड़फोड़ व धमकी में पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में एक छात्र के साथ मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना उस्मापुर मोहल्ले में हुई, जहां आरोपियों ने छात्र के विरोध करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
तोड़फोड़ व धमकी में पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस

दुलहूपुर,संवाददाता। घर में घुसकर तोड़फोड़ व छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उस्मापुर मोहल्ले की है। मोहल्ला निवासी शकील अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 29 मार्च की शाम उस का पुत्र मो. उमर अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान जमीर, मो. खालिद, रईसुल हसन व रईसुल घर में घुसकर गाली गलौज देने लगे। पुत्र के विरोध करने पर आरोपियों हाथ में लोहे का हथौड़ा लेकर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हाथापाई भी की। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने धमकी दिया कि कमरा खाली कर दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। शिकायत पर पुलिस में सभी आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।