Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरVillagers Protest for Power Line Removal in Tanda Resolved After Talks

घर के ऊपर से बिजली का तार हटवाने के लिए ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी का प्रदर्शन

विद्युतनगर में भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली के तार हटाने की मांग को लेकर टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। वार्ता में तय हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 23 Sep 2024 10:15 PM
share Share

विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा तहसील क्षेत्र के सम्हरिया गांव में घर के ऊपर से गए बिजली के तार को हटवाने की मांग के लिए भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत वितरण खंड टांडा कार्यालय के निकट टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग जाम को समाप्त कराकर आवागमन को सुचारु रूप से संचालित किया गया। अधिकारियों के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। मार्ग जाम की सूचना पर सीओ टांडा शुभम कुमार, एसडीएम मोहनलाल गुप्त, टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया। अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बिजली विभाग से वार्ता को राजी हुए। वार्ता के बाद एसडीएम मोहनलाल गुप्त व सीओ शुभम सिंह तथा बिजली से अधिशासी अभियंता, एसडीओ तथा अवर अभियंता एवं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के मध्य वार्ता हुई। वार्ता के बाद यह तय हुआ कि पूरी लाइन नहीं हटेगी, जहां जरूरी होगा वहीं लाइन हटाई जाएगी। इसमें जो खर्च आएगा उसे आधा ग्रामीण देंगे और आधा बिजली विभाग देगा। सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा। इस दौरान भीम आर्मी के नेता राजेन्द्र कुमार गौतम, रीना, कृपा शंकर, महेन्द्र कुमार, आत्मा राम, राम सिधार, उर्मिला, मालती, रामसूरत, ओमलता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें