विक्षिप्त युवक ने अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त की, ग्रामीणों में आक्रोश
जहांगीरगंज के नरियांव दलित बस्ती अबदरवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई...
जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरियांव की दलित बस्ती अबदरवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त कराए जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ। बताया जाता है कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव दलित बस्ती अबदरवा में सोमवार को सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने गांव में स्थापित बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना गांव में फैली तो दलित बस्ती में आक्रोश फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। गांव में मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव भी दो थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जाता है पुलिस ने मामले की छानबीन मौके पर की तो पता चला कि दलित बस्ती के ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे युवक ने फावड़े से प्रतिमा के पैर को तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत कराया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करा दिया गया है। मौके पर गांव में शांति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।