Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsUrgent Road Widening Needed for Safety During Moharram Processions

पीस कमेटी में उठाई जा चुकी है मांग

Ambedkar-nagar News - प्रशासनिक अधिकारियों ने मार्ग चौड़ीकरण का कार्य समय पर पूरा नहीं किया तो मोहर्रम के ताजिया जुलूस या उर्स के दौरान भगदड़ जैसी अप्रिय घटनाएँ हो सकती हैं। पीरजादा सैयद खलिक अशरफ ने इस मुद्दे पर कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 8 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
पीस कमेटी में उठाई जा चुकी है मांग

प्रशासनिक अहलकारों ने इस मार्ग को चौड़ीकरण करने का कार्य समय रहते यदि पूरा नहीं कराया तो लाजिमी है कि दरगाह में मोहर्रम के ताजिया के जुलूस के दौरान या उर्स के दौरान कोई भगदड़ या अप्रिय घटना न हो जाए, जिसकी भरपायी हो पाना भी मुमकिन न होगा। पीरजादा सैयद खलिक अशरफ कई बार जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों के समक्ष रास्ता चौड़ीकरण की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। खलीक अशरफ की मार्ग चौड़ीकरण की मांग से खानवादए अशरफिया के तमाम लोग भी सहमत हैं। उधर, ईओ किछौछा संजय जैसवार का कहना है कि जब उन्हें प्रशासनिक अहलकारों की तरफ से लिखित आदेश मिलेगा तो उसे जरूर अमल में वे लाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें