Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsUrgent Demand for Reconstruction of Dangerous Pothole-Ridden Tanda-Banda Highway

टांडा बांदा हाईवे का पुनर्निर्माण कराने की मांग

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 14 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
टांडा बांदा हाईवे का पुनर्निर्माण कराने की मांग

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 टांडा-बांदा में कई जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। इससे दुर्घटना हो रही है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज कर राजमार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है। पत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने कहा है कि उक्त राजमार्ग एक दशक पुराना हो चुका है, जिसमें जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़ी संख्या में मार्ग दुर्घटनाओं से जन और धन की हानि हो रही है। कहा कि उक्त सड़क की स्थिति वर्तमान समय में काफी दयनीय हो चुकी है। वर्तमान समय में नेपाल राष्ट्र से उक्त सड़क मार्ग के जुड़ जाने की वजह से गाड़ियों का आवागमन भी काफी बढ़ गया है, जिसका पुनर्निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से जनता को निजात दिलाने के लिए शीघ्र टांडा बांदा राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए निवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें