Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsUP Board Intermediate Practical Exams Supervised by Sector Magistrates from January 23-31

सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 23 से 31 जनवरी के बीच होने वाली यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में होगी। 30 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा सीसीटीवी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 12 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। 23 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य होने वाली यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद में इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पूरे जनपद में 30 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस संबंध में पत्र भेज कर प्रयोगात्मक परीक्षा से पहले सभी तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वॉइस रिकॉर्डर के साथ कराई जाएगी। अभी से सभी तैयारी प्रधानाचार्य पूरी कर लें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं उन्हीं विद्यालयों में संपन्न होगी, जहां पर संबंधित छात्र अध्यनरत हैं। इसलिए विद्यालयों में प्रयोगशाला, आवश्यक उपकरण और सामग्री की उपलब्धता के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की स्थापना व क्रियाशीलता सुनिश्चित कर ली जाए। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षक बनकर आने वाले शिक्षक अपने साथ आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र आवंटित विद्यालय में लेकर अवश्य जाएंगे। परीक्षक पहचान पत्र की छाया प्रति संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप से अपने पास सुरक्षितर खेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में संपन्न कराई जाएंगे और इसकी रिकॉर्डिंग संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा अपने पास सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर परिषद करने को उपलब्ध कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें