एकता की माला बनाकर समाज को है जोड़ना
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर। एक होकर एकता की माला बनाकर समाज को जोड़ना है, तभी समाजएकता की माला बनाकर समाज को है जोड़ना
अम्बेडकरनगर। एक होकर एकता की माला बनाकर समाज को जोड़ना है, तभी समाज में फैली बुराईयां समाप्त हो सकेंगी। यह विचार अयोध्या से आए संत सतराम दास दरबार के पीठाधीश्वर साई नितिन राम ने अकबरपुर नगर के मयूर रिसार्ट में प्रकट किया। वे साई सतराम दास साहिब की 115वीं वरसी महोत्सव के मौके पर यहां पहुंचे थे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि नितिन राम प्रदेश की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। हर शहर में सत्संग एवं भजन संध्या समारोह का आयोजन कर रहे हैं। कहा कि परिवार के सदस्य घर में एक दूसरे से सिंधी भाषा में बात करें। वक्ताओं ने कहा कि सिंधी समाज के विकास के लिए सभी को मिल जुलकर काम करना होगा। सामाजिक भागीदारी को भी मजबूत करना होगा। इससे पहले महिलाओं ने आरती, टीका व पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया। इस मौके पर जयराम दास संगवानी, ध्रुव लखमानी, सुशील वरियानी, रमेश पोपटानी, सागर संगवानी, जीतू लखमानी, रवि चंदानी, बब्लू लखमानी व कैलाश राजपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।