टांडा के जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजकों को किया जाएगा सम्मानित
टांडा में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। यह आयोजन 80 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था और आज भी जारी है। प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का...
टांडा, संवाददाता। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर टांडा में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन देश की एकता अखंडता का आपसी सौहार्द की एक मिसाल बन गया है। टांडा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी स्वतंत्रता आंदोलन के पहले से ही मनाया जा रहा है। टांडा के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मिश्रीलाल आर्य के पुत्र, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं आर्य समाज के प्रख्यात विद्वान आनंद कुमार आर्य जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजकों को आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित करेंगे। टांडा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन 80 वर्ष पूर्व नगर के जामा मस्जिद पर सूफी रमजान के नेतृत्व में शुरुआत की गई जो आज भी कायम है। टांडा में निकलने वाले जुलूस की शुरुआत भी हाजी सूफी मोहम्मद रमजान खान ने 69 वर्ष पहले सन 1957 में की थी। उनका साथ मौलवी शैदा, हाफिज मूसा कलीम, मुंशी अहमद करीम समेत मोहल्ला कस्बा के लोगों और शहर की उनकी टीम ने दिया था। वे 1957 से 1999 तक जुलूसे मोहम्मदी की सरपरस्ती करते रहे। फिर यह परंपरा उनके पुत्र मोहम्मद हाशिम ने निभाई, फिर इनके बाद मोहम्मद हाशिम के पुत्र मोहम्मद आरिफ खान इस परंपरा का निर्वहन करते चले आ रहे हैं। केंद्रीय अंजुमन गुलामाने मुस्तफा का नेतृत्व प्रमुख रूप से मोहम्मद आरिफ खान, फजले रब अंसारी, कस्बा जमा मस्जिद के इमाम हाफिज नैमुल्ला, शीराज फाजिल, मौलाना फैयाजुद्दीन आदि इस बार भी करेंगे। आयोजक मंडल के सिराज फाजिल ने बताया कि मरकज अंजुमन के साथ टांडा कस्बे के विभिन्न मोहल्ले की 57 अंजुम ने जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।