उउ

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने फल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 May 2021 03:03 AM
share Share

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने फल व किराना दुकानों की जांच किया। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को सामग्री उचित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिए।

अभिहित अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने अकबरपुर में आदर्श जलपान गृह में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न किराना व फल की दुकानों का निरीक्षण कर उचित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिए गए। सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडेय व हंसराज प्रसाद ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए और फलों तथा किराना दुकानों मे बेची जा रही सामग्री को उचित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिए गए। आलापुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चित्र सेन ने फल दुकानों का निरीक्षण किया और रेट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें