Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTwo villages became very buzzed but could not get commissioner 39 s income

दो गांव हुए काफी गुलजार, पर नहीं हो सकी कमिश्नर की आमद

Ambedkar-nagar News - किछौछा। कोविड-19 के नोडल अधिकारी के रूप में अयोध्या मंडल के कमिश्नर का जिले के

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 17 May 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on

किछौछा। कोविड-19 के नोडल अधिकारी के रूप में अयोध्या मंडल के कमिश्नर का जिले के बसखारी ब्लाक के मसड़ामोहनपुर व लखनपुर समेत दो ग्राम पंचायतों में रविवार को प्रस्तावित दौरा था। रविवार सुबह से लेकर शाम तक दोनों गांवों में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उनके आगमन का इंतेजार कर रहे थे। लेकिन मंडलायुक्त की आमद न हो सकी।

हालांकि इसी प्रस्तावित दौरे के बहाने दोनों ग्राम पंचायतों में नालियों की साफ-सफाई, सार्वजनिक मार्गों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, चूना छिड़काव से लेकर अन्य कार्य बहुत अच्छे ढंग से हुए। बसखारी ब्लाक के ग्राम पंचायत लखनपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर मंडलायुक्त के दौरा के मद्देनजर कानूनगो, लेखपाल, गांव के सेक्रेटरी, आशा संगिनी, आशा बहू, रोजगार सेवक, एएनएम, ग्राम प्रधान से लेकर अन्य मातहत सुबह से लेकर शाम तक कमिश्नर के आने का इंतजार कर रहे थे। उधर मसड़ा मोहनपुर में भी ग्राम सेक्रेटरी सतीश यादव, ग्राम प्रधान, सफाईकर्मी महेंद्र, कामता प्रसाद, प्रकाश, अर्चना वर्मा, दुर्गावती, निर्मला, रामराज, मोहम्मद शाहिद समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी कमिश्नर के आगमन का इंतजार कर रहे थे। दोनों ग्राम पंचायतों में इस कदर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, चूने का छिड़काव समेत कोविड से बचाव हेतु अन्य जरूरी कार्य हुए, जो दशकों पहले भी नहीं देखी गई। दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि भले ही कमिश्नर का दौरा नहीं हुआ है लेकिन गांव की गलियों से लेकर प्रमुख रास्ते साफ-सफाई के मामले में काफी गुलजार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें