Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTribute to Martyr Dr Ram Ashish Singh on Old Pension Restoration Movement

अटेवा ने शहीद शिक्षक डॉ राम अशीष को श्रद्धांजलि दी

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के शहीद डॉ राम आशीष सिंह के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पेंशन संकल्प दिवस मनाया। अटेवा के सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 7 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में शहीद हुए डॉ राम आशीष सिंह के शहीद दिवस के मौके पर शनिवार को अटेवा ने नगर के डॉ जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पेंशन संकल्प दिवस मनाया। श्रद्धांजलि सभा में संगठन के प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है और संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा। प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय ने पेंशन बहाली के आंदोलन में सभी को एकजुट होकर अटेवा का साथ देने की बात कही। इस दौरान जिला संयोजक राम बली त्रिशरण, महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, सह संयोजक सियाराम वर्मा, श्याम भूषण सोनी, शशि मिश्र, अरविन्द कुमार, रंजीत हिन्दुस्तानी, शैलेन्द्र शशि, अजीत यादव, विनोद मौर्य, आशुतोष वर्मा, शिवाकांत यादव, ओम प्रकाश यादव व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय सिकरोहर में प्रधानाध्यापक कल्पनाथ और विद्यालय के अन्य स्टाफ के साथ प्रधान प्रतिनिधि की ओर से मारपीट और गाली गलौज की घटना की निंदा की गई। कहा गया कि प्रधान प्रतिनिधि की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें