Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTransport Arrangements for Mahashivratri Bath 61 Buses to Operate from Ambedkarnagar to Prayagraj

महाकुंभ के अतिंम प्रमुख स्नान के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी 61 बसें

Ambedkar-nagar News - प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अंतिम प्रमुख स्नान के लिए अम्बेडकरनगर से 61 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें अकबरपुर, बसखारी और राजेसुल्तानपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएंगी। परिवहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के अतिंम प्रमुख स्नान के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी 61 बसें

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम प्रमुख स्नान को देखते हुए जिले से 61 बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें अकबरपुर, बसखारी व राजेसुल्तानपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसे लेकर जरूरी तैयारी भी की जा रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ का अंतिम प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। इस विशेष दिन को देखते हुए श्रद्धालुओं की आस्था भी हिलोरे ले रही है। प्रयागराज जाकर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचने की तैयारी है। इसे देखते हुए परिवहन महकमा भी तैयारियों में जुट गया है। बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है। अंतिम प्रमुख स्नान पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए परिवहन निगम ने तीन स्थानों का चयन किया है। इसमें 31 बसों का संचालन अकबरपुर डिपो से किया जाएगा जबकि बसखारी से 20 व राजेसुल्तानपुर से 10 बसों का संचालन होगा। अकबपुर डिपो के अनुसार तीन स्थानों से श्रद्वालुओं को लेकर कुछ बसें प्रयागराज के लिए रवाना भी हो चुकी हैं। आगे जैसे-जैसे श्रद्वालुओं की संख्या बढ़ेगी उसी प्रकार से बसों को भेजा जाएगा।

‘अंतिम प्रमुख स्नान के लिए परिवहन निगम द्वारा अकबरपुर, बसखारी व राजेसुल्तानपुर से बसों का संचालन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए सभी चालकों व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं।

कुंवर हरिओम श्रीवास्तव, एआरएम, अकबरपुर डिपो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें