बिजली के खम्भे से लटककर युवक ने दी जान
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के कटका थाना क्षेत्र के अहिरौली गोविंद साहब में एक युवक ने बिजली के खम्भे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक शिवम (19) का शव घर के समीप रस्सी से लटकता मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नीचे...

दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के अहिरौली गोविंद साहब में घर के सामने लगे बिजली के खम्भे से लटक कर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहिरौली गोविंद साहब निवासी शिवम (19) पुत्र सूर्यलाल का शव घर के समीप रस्सी से लटकता मिला। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर घर व आसपास जब कोई मौजूद नहीं था तो युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ गया और रस्सी के सहारे फंदे से लटक गया। ग्रामीणों व परिजनों ने जब युवक को लटकते देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। सीढ़ी के सहारे चढ़ कर किसी तरह युवक के शव को नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।