Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTragic Passing of Rakesh Verma Senior Lecturer and AAP Leader in Tanda

अम्बेडकरनगर-एचटी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता का निधन

Ambedkar-nagar News - टांडा के होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश वर्मा का कैंसर के कारण आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने 2022 में आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 15 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

टांडा। होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा के वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया है। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। रविवार को प्रात: 10:30 बजे चिंतौरा गांव स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रवक्ता राकेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी से 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे। उनकी पत्नी उर्मिला वर्मा भी आप पार्टी में काफी सक्रिय हैं। रविवार की शाम को ही महादेव घाट पर इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विद्यालय की प्रबंधक शिप्रा टंडन, प्रधानाचार्य रामदास, टीएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश पाठक ने शोक व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें