अमन चैन की दुआ के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय उर्स
Ambedkar-nagar News - महान सूफी संत मोहद्दिसे आजम ए हिंद का तीन दिवसीय सालान उर्स किछौछा स्थित दरगाह पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे और चादरपोशी के साथ जियारत की। अंतिम दिन परचम कुशाई के बाद चादर का...
मसड़ा, संवाददाता। महान सूफी संत मोहद्दिसे आजम ए हिंद की टांडा तहसील क्षेत्र के किछौछा स्थित दरगाह पर चल रहा तीन दिवसीय सालान उर्स गुरुवार देर शाम समाप्त हो गया। अशरफी तरानों व चादरपोशी के साथ संपन्न हुए उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे। इस बीच जायरीन की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मालूम हो कि मोहद्दिसे आजम ए हिंद की दरगाह पर बीते मंगलवार को तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत हुई थी। देश के अलग अलग क्षेत्रों से पहुंचे बड़ी संख्या में जायरीन ने इस बीच आस्ताने आलिया पर पहुंचकर न सिर्फ चादर चढ़ाई, बल्कि माथा टेककर मन्नत भी मांगी। इस बीच गुरुवार को अंतिम दिन सुबह पहले परचम कुशाई हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीन ने जियारत की और चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी। सज्जादानशीन सै हाशिम अशरफ ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ की। देर शाम आस्ताने आलिया से चादर का जुलूस निकला। इसमें बड़ी संख्या में जायरीन ने भागीदारी की। जुलूस अलग अलग रास्तों से होता हुआ आस्ताने आलिया पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान सै समनानी अशरफ, सै करम अशरफ, सै सकलैन अशरफ, आदि मौजूद रहे। बाद में महफिल का आयोजन हुआ। इसमें शायरों ने कलाम प्रस्तुत किए। अंत में देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ के साथ उर्स का समापन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।