Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTheft in Lakhanpur Bakadapur Two Livestock and Pump Sets Stolen

दो पम्पिंग सेट और दो मवेशी चोरी

Ambedkar-nagar News - इंदईपुर के हंसवर थाना क्षेत्र के लखनपुर बकड़ापुर गांव में चोरों ने दो मवेशी और दो पंपसेट चुरा लिए। गांव के राधेश्याम और राम कुमार ने अपने खेतों में पंपसेट लगाए थे। फागूराम ने जानवरों को चारा देकर सोने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
दो पम्पिंग सेट और दो मवेशी चोरी

इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र के लखनपुर बकड़ापुर गांव से चोरों ने दो मवेशी और दो पम्पिंग सेट पार कर दिए। गांव निवासी राधेश्याम पुत्र सोमई अपने खेत में पंपसेट लगाए थे, वहीं राम कुमार पुत्र राम खेलावन पट्टे की तालाब में पंपसेट लगाकर पानी भर रहे थे। फागूराम पुत्र पुत्तुल जानवरों को चारा पानी डालकर सोने चले गए। रात्रि में चोरों ने दोनों पंपसेट व फागूराम की दो पड़िया पार कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांचोपरांत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें