मां की डांट फटकार से नाराज किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया
Ambedkar-nagar News - सैदापुर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मां की डांट से नाराज होकर तालाब में दो बार कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।...

सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मां की डांट-फटकार से नाराज होकर तालाब में दो बार कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। फिर भी वह काल के गाल में जाने से बच गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां ने अपनी पुत्री की हरकतों से परेशान होकर सोमवार की रात डांट फटकार के बाद थप्पड़ जड़ दिए। इससे किशोरी इतना आहत हुई कि वह आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूद गई।
ग्रामीणों की सतर्कता के चलते किसी तरह उसे बचा लिया गया। मामला शांत होने के कुछ देर बाद किशोरी रात में ही दोबारा गांव के पास स्थित दूसरे तालाब में कूद गई, लेकिन इस बार तालाब में पानी कम होने के चलते वह डूबने से बच गई। दो बार आत्महत्या का प्रयास करने के बाद भी बच जाने से ग्रामीणों के साथ-साथ परिवार के लोग भी सहम गए। वहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन खुलकर कुछ कहने को कोई तैयार नहीं है। घटना सामने आने के बाद गांव में खलबली मची रहा। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने कहा कि मामले में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।