पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया। नेताओं ने कहा कि नई पेंशन...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनपीएस व यूपीएस के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओं मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र एसडीएम सदर को सौपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने किया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा कि एनपीएस/यूपीएस व निजीकरण देश के लिए कालीरात जैसा है। प्रांतीय मंत्री संजय उपाध्याय ने कहा कि जब देश गरीब था तो सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाती थी। आज देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तो कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी छीन कर बाजार की अनिश्चितता के भंवर में धकेल दिया गया है, जिसमें मौत निश्चित है। मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि देश में अर्थ की कोई कमी नहीं है। यदि कमी होती तो माननीयों को एक साथ विभिन्न क्षेत्रों सहित 24 प्रतिशत वेतन न बढ़ जाता और उद्योगपतियों का कर्ज माफ न होता। जिला संयोजक ने कहा कि यूपीएस में कर्मचारियों के जीवन भर की गाढ़ी कमाई का दस प्रतिशत सरकार जब्त कर लेगी, जिससे सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी खाली खाली और ठगा महसूस करेगा। जिला महामंत्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा यूपीएस चुन लिया तो फिर कभी दूसरी योजना में नहीं जा सकते। सभा को जिला कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, सीमा राजभर, अमृत लाल, शिवाकांत सिंह, चन्द्रभान यादव, विपिन वर्मा, स्नेहलता वर्मा, राकेश मिश्र, अशोक ओझा, आरती राजपूत, अखिलेश पाल, मनोज यादव, प्रमोद वर्मा, अजय वर्मा, राजेश मिश्र, बृजेन्द्र निषाद, पारस देव, अरविन्द यादव, अरुण वर्मा, विजय शंकर वर्मा व अन्य लोगों ने संबोधित किया। इसके अलावा सभी कार्यालयों में भी कर्मचारी कालीपट्टी बांध कर कार्य किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।