Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTB Patients Smiled on Nikshay Day Distribution of Blankets and Nutrition Kits

238 टीबी रोगियों के चेहरे पर बिखेरी खुशी, दिया पोषण किट

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बुधवार को निक्षय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टीबी रोगियों को कंबल और पोषण किट का वितरण किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ, जहां विभिन्न तहसीलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 15 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बुधवार को निक्षय दिवस रहा। दिवस पर टीबी रोगियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने का प्रयास हुआ। उनमें कंबल और पोषण किट का वितरण हुआ। वितरण जिला मुख्यालय के साथ सभी तहसीलों में हुआ। मुख्य आयोजन कल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। निक्षय दिवस के मौके पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के तहत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अधीक्षक ने सक्रिय टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान किया। क्रमश: टांडा के 10 मरीज को समाजसेवी धर्मवीर बग्गा एवं तहसीलदार ने, जलालपुर में 35 रोगी को बीडीओ ने, बसखारी में 20 मरीज को बीडीओ ने, भियांव में 30 मरीज को बीडीओ और खण्ड शिक्षा अधिकारी ने, भीटी 32 मरीज को उप जिलाधिकारी ने, कटेहरी में 15 रोगी को अधीक्षक ने, रामनगर में 12 रोगी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने, जहांगीरगंज में 34 मरीज को पूर्व विधायक अनीता कमल ने, मेडिकल कालेज में 15 को प्राचार्य और अधीक्षक में तथा अकबरपुर में 15 मरीज को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कंबल और पोषण की प्रदान की। जनपद में कुल 238 को पोषण किट प्रदान किया गया, जिसमें से मरीजों को कलेक्ट्रेट सभागार में एक कम्बल और पोषण किट जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में प्रदान किया। जलालपुर में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक जलालपुर और कोतवाल ने एक-एक मरीज को गोद लिया एवं अपने हाथों से पोषण पोटली प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें