कहासुनी के बाद एसडीएम ने लेखपाल को कोतवाली भिजवाया

सद्दरपुर में टांडा तहसील के एसडीएम और एक लेखपाल के बीच कहासुनी हुई। एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर लेखपाल को कोतवाली भेजा, लेकिन कुछ समय बाद उसे रिहा कर दिया गया। निलंबन की चर्चाएँ चलती रहीं, लेकिन एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 18 Oct 2024 12:02 AM
share Share

सद्दरपुर, संवाददाता। बीते बुधवार की रात्रि में टांडा तहसील में कार्यरत एक लेखपाल व एसडीएम से कहासुनी हो गयी। एसडीएम ने पुलिस बुलाकर लेखपाल को कोतवाली टांडा भिजवा दिया। फिर कुछ देर बाद उसे पुलिस हिरासत से छोड़ दिया गया। गुरुवार को लेखपाल के निलंबन की भी चर्चा पूरे दिन तहसील परिसर में चलती रही, लेकिन वह निर्मूल साबित हुई। एसडीएम टांडा ने बताया कि कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं कोतवाल ने बताया कि लेखपाल को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे एसडीएम टांडा डॉ शशि शेखर ने एक लेखपाल को अपने कार्यालय में तलब किया और किसी मामले में दोनों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गयी, जिस पर एसडीएम ने पुलिस बुलाकर लेखपाल को बगल में स्थित कोतवाली टाण्डा में भेजवा दिया। कुछ देर बाद फोन कर उसे रिहा करा दिया। इस बात की चर्चा पूरे दिन तहसील में चलती रही। वहीं लेखपाल के निलंबन की भी चर्चा हो रही थी। इस संबंध एसडीएम ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार किया है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि कुछ ही देर बाद लेखपाल को छोड़ दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें