11 बजे शुरू टांडा ब्लाक की मतगणना

सद्दरपुर। विकास खंड टांडा के 119 ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, 136...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 2 May 2021 11:30 PM
share Share

सद्दरपुर। विकास खंड टांडा के 119 ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, 136 बीडीसी सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना टीएन पीजी कालेज में रविवार को लगभग 11 बजे प्रारम्भ हुई। काफी धीमी गति से मतगणना चलते हुए सायंकाल तक मात्र 10 प्रधान व 4 बीडीसी सदस्यों को विजयी घोषित कर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जा सका।

टांडा नगर के टीएन पीजी कालेज में रविवार को काफी कशमकश के बाद लगभग 11 मतगणना प्रारम्भ हो सका। रिटर्निंग आफिसर सिद्धार्थ, एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक व बीडीओ टांडा राकेश प्रसाद की देखरेख में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई कच्छप गति से मतगणना का आलम यह रहा कि सायंकाल लगभग 5.30 बजे तक 10 ग्राम प्रधान व 4 बीडीसी सदस्यों को विजयी घोषित किया जा सका। ग्रामसभा भरहा से अशोक कुमार (234), बलया जगदीशपुर से गोविंद लाल (481), महरीपुर से रीमा मांझी पत्नी बृजेश कुमार मांझी (732), अमीनपुर से गुफरान अहमद बेग (514), धौरहरा से धर्मराज (535), बसंतपुर से अमित कुमार (265), पैकोलियां से राजा सुल्तान पटेल (384), निनावां से रंजना (270), अरखापुर से कौशल्या पत्नी रामजी राम (740) व मदारपुर से शाह आलम सिद्दीकी (642) विजयी घोषित हुए। क्षेत्र पंचायत महरीपुर से कंचन, पैकोलियां से रामू अरखापुर से निंशा व आसोपुर से मनोज कुमार को बीडीसी निर्वाचित घोषित किया गया। रिटर्निंग आफिसर सिद्धार्थ ने बताया कि सभी विजयी प्रत्याशियों को तत्काल प्रमाणपत्र दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें