Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरSwachh Bharat Mission Faces Setback in Saidapur Garbage Piles Threaten Public Health

कूड़े के ढेर से लोगों को जीना मुहाल

सैदापुर में स्वच्छता अभियान के बावजूद गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। सिकंदरपुर बाजार में सड़क किनारे सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 22 Nov 2024 04:51 PM
share Share

सैदापुर, संवाददाता। स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का सपना साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। अभियान की शुरुआत इतनी अच्छी रही कि चाहे गांव हो या शहर हर जगह युद्ध स्तर पर सफाई होने लगी थी, लेकिन अब गांव की गलियों व बाजारों में गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं, जिससे सरकार की मुहिम को पलीता लग रहा है। अकबरपुर विकास खंड के सिकंदरपुर बाजार में हजपुरा जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे कूड़े व गंदगी के ढेर लगभग सालों से लगे हुए हैं, जिससे उठने वाली बदबू से बाजार वासी और राहगीर काफी परेशान हैं। बाजार में घुसने से पहले ही लोगों को अपनी नाक बंद कर लेनी पड़ती है। कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से बुरा हाल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी की घोर लापरवाही के चलते इस तरह की गंदगी से तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं गांव में भी खुली नालियां सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रही हैं। सरकार के आदेश के बाद भी यहां के जनप्रतिनिधियों पर कोई भी असर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें