Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSuspicious Death of Married Woman in Digha Village Family Blames In-Laws for Torture

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, प्रताड़ना का आरोप

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के डीघी गांव में एक विवाहिता विजया (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। विजया की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी और उसके साथ ससुराल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 12 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, प्रताड़ना का आरोप

दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के थाना अखंड नगर के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी सुभाष पांडेय ने दिए तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी विजया (27) की शादी पांच वर्ष पहले डीघी गांव निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी के साथ ससुराल वालों का व्यवहार खराब था। वे उसे प्रताड़ित करते थे। रविवार को विजया की मौत हो गई। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि विजया बीमार थी और बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

मृतका विजया के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालीपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें