Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरSupreme Court Orders Survey of Unsanitary Toilets in Ambedkar Nagar Wards

सात निकायों के 139 वार्डों के अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण होगा

अम्बेडकरनगर के सभी 139 वार्डों में अस्वच्छ शौचालयों और मैनुअल स्कैवेंजरों का सर्वेक्षण होगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर यह सर्वेक्षण 31 अगस्त तक पूरा किया जाएगा। नागरिक निकाय कार्यालयों में सूचना दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 28 Aug 2024 06:08 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अब तक नगर निकायों में स्वच्छता का सर्वे होता था। अब निकायों के सभी वार्डों में गंदगी का सर्वे होगा। सर्वे उच्चतम न्यायालय के आदेश पर होना है। आदेश का अनुपालन करने का निर्देश स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को दिया है। स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक ने बीते 10 जुलाई के उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया जो रिट याचिका संख्या-324/2020 डॉ बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया की सुनवाई में दी गई है। इसके अनुसार प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में मैनुअल स्कैचेंजरों एवं अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण होना है। जिले में कुल सात निकाय हैं। इसमें तीन नगर पालिका अकबरपुर, टांडा और जलालपुर तथा चार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, जहांगीरगंज, इल्तिफातगंज व राजेसुल्तानपुर हैं। इसमें कुल 139 वार्ड हैं। सर्वेक्षण सभी 139 वार्डों में होगा। अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्त ने सर्वेक्षण का आदेश दिया है। निकायों की नोडल अधिकारी/नगर पालिका अकबरपुर की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि कोई भी नागरिक 31 अगस्त तक किसी भी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के कार्यालय में उपस्थित होकर अस्वच्छ शौचालय तथा मैनुअल स्कैवेंजरों की सूचना दे सकता है। ताकि नियमानुसार सर्वेक्षण/चिन्हीकरण का कार्य पूरा किया जा सके।

किस निकाय में कितने वार्ड:सर्वेक्षण जिले के सात निकायों में कुल 139 वार्ड हैं। इसमें नगर पालिका अकबरपुर के 25, टांडा के 25, जलालपुर के 25 तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के 17, जहांगीरगंज के 17, इल्तिफातगंज के 15 व राजेसुल्तानपुर के भी 15 वार्ड शामिल हैं।

अधिकारी बोले--

‘सभी निकायों में अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण होना है। अस्वच्छ शौचालयों के बाबत सूचना कोई भी नागरिक निकाय कार्यालयों में दे सकता है।

डॉ सदानन्द गुप्त, अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व), अम्बेडकरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें