भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल में स्थापित 10 बेड का वार्ड
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के जिला अस्पताल में गर्मी को देखते हुए 10 बेड का विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। इसमें डायरिया और लू से बीमार लोगों को भर्ती किया जाएगा। नए प्रभारी सीएमएस डॉ पीएन यादव ने चिकित्सा...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। संबंधित वार्ड में सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं। इस वार्ड में डयरिया व लू लगने से बीमार हुए लोगों को भर्ती किया जाएगा। उधर प्रभारी सीएमएस का पदभार ग्रहण करने के साथ ही डॉ पीएन यादव भी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने न सिर्फ ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, बल्कि समय पर चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति पर भी जोर दिया है। बीते कुछ दिनों से तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। दिन के साथ साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। दिन में तपिशभरी धूप व गर्म हवाओं के चलने से डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है। इसमें भर्ती होने वाले डायरिया व लू लगने से गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार न सिर्फ पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं, बल्कि चिकित्सकों व कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। इस बीच बीते दिनों ही सीएमएस रहे डॉ ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ चिकित्सक रेडियोलॉजिस्ट डॉ पीएन यादव को प्रभारी सीएमएस बनाया गया है। पदभार संभालते ही डॉ पीएन यादव ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि यदि किसी ने इसका पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सक व कर्मचारियों के समय पर अस्पताल पहुंचने का भी निर्देश दिया है। कहा कि यदि कोई विलंब से अस्पताल पहुंचता है, तो उसे उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। सीएमएस के सख्त रवैये का असर जिला अस्पताल में अब दिखने भी लगा है। समय पर ओपीडी में जहां चिकित्सक पहुंच रहे हैं, तो वहीं बेहतर तरीके से मरीजों का इलाज भी सुनिश्चित कर रहे हैं। उधर, प्रभारी सीएमएस डॉ पीएन यादव ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज की सुुविधा प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। दवाओं की कोई कमीं नहीं है। समुचित तरीके से जांच भी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।