Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSo the district 39 s person did not die in Amroha due to infection

तो संक्रमण से अमरोहा में नहीं हुई जिले के व्यक्ति की मौत

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर। कोरोना की अलग-अलग बुलेटिन में अलग-अलग आंकड़े हैं। स्टेट बुलेटिन में जहां संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 119 है, वहीं जिले की बुलेटिन में 116 संक्रमित जनपद में मिलने का उल्लेख हैं। तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 3 July 2020 12:19 AM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर। कोरोना की अलग-अलग बुलेटिन में अलग-अलग आंकड़े हैं। स्टेट बुलेटिन में जहां संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 119 है, वहीं जिले की बुलेटिन में 116 संक्रमित जनपद में मिलने का उल्लेख हैं। तीन संक्रमित की संख्या सभी को हैरत में डाल रही है। लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि वास्तविक आंकड़ा कौन सा है।जिले की बुलेटिन के अनुसार कोरोना के संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 100 लोग ठीक हुए हैं। अब केवल 12 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इसके उलट स्टेट बुलेटिन में अब तक 119 में संक्रमण मिलने का उल्लेख है। चार के मरने और 100 के ठीक होने से स्टेट कोरोना बुलेटिन में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 15 है। दोनों बुलेटिन में सौ-सौ कोरोना के मरीजों के ठीक हो जाने का उल्लेख है लेकिन संक्रमितों की संख्या का भ्रम बना हुआ है। यह भ्रम यूं ही नहीं है। दरअसल जिले के मिझौड़ा के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला था। अमरोहा में उसकी पुष्टि हुई थी। मुरादाबाद में इलाज से वह स्वस्थ हो गया था। स्वस्थ होने के बाद मुरादाबाद से लौटकर अमरोहा आने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी। उसके संक्रमण का डाटा न तो स्टेट बुलेटिन में शामिल किया गया है और न ही जिला बुलेटिन में ही शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें