सड़कों पर सन्नाटा, घरों में कैद हुए लोग
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर। शनिवार से सोमवार तक तीन दिवसीय कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार...
अम्बेडकरनगर। शनिवार से सोमवार तक तीन दिवसीय कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार को सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर लगभग सन्नाटा पसरा था। ट्रेनों दो मई को होने वाली मतगणना के लिए पास बनवाने के लिए ब्लाकों में तथा सब्जी मंडी में सुबह के समय सब्जी खरीदने के लिए भीड़ नजर आई। इस दौरान लोगों ने गाइडलाइंस का बिल्कुल भी पालन नहीं किया। इससे संक्रमण फैलने की आशंका है।
कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से शुक्रवार से सोमवार तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का आदेश दिया गया है। इसमें शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान बंद रहेंगे। इस दौरान शादी विवाह में निर्धारित संख्या में ही हो सकेंगे। कोरोना कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा दिखा। जिला अस्पताल व अन्य जरूरी जगहों पर ही लोग इलाज आदि के लिए नजर आए। कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण अब शहर में लोग स्वत: ही गाइडलाइंस का पालन करते दिखे। लोगों ने अपने आप को घरों में ही कैद किया रखा। आए दिन कोरोनावायरस से हो रही मौतों के दृष्टिगत लोग खुद ही धीरे-धीरे सचेत होने लगे हैं। दोपहर के समय पूरे शहर में सन्नाटा पसरा था। केवल अकबरपुर विकास खंड कार्यालय में मतगणना पास बनवाने के लिए ही कुछ लोग नजर आए। इसके अलावा सुबह के समय सब्जी मंडी से झोली में कुछ भी नजर आई। यहां पर लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन का काफी हद तक पालन नहीं किया गया। भीड़भाड़ के बीच में ही रोक सब्जियों की खरीदारी करते रहे। इनको रोकने और टोकने के लिए मंडी परिषद या नागरिक पुलिस की तरफ से कोई सख्ती नहीं बरती जा रही थी। इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। शहर से लेकर जिले की सीमा पर बैरिकेडिंग तो लगाई गई थी लेकिन वहां पर फोर्स नदारद थी। कहीं पर भी टोका टोकी नहीं हो रही थी। शाम के समय हल्की-फुल्की हलचल दिखी, लेकिन वह गली मोहल्लों तक ही सीमित रही। हालांकि गांव में अभी भी खासकर चुनाव के दावेदार कोरोना गाइडलाइंस के पालन करते नहीं नजर आ रहे हैं। शाम के समय सब्जी मंडी शहजादपुर में भी अनावश्यक हलचल रहती है। इसको रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।